( रिपोर्ट - मुकेश कुमार क्राइम ब्यूरो)
जनपद शाहजहांपुर के ब्लाक मदनापुर में सोमवार सुबह कटरा-बिल्हौर स्टेट हाईवे पर ट्रक और ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर हो गई। ट्रैक्टर-ट्राली दो हिस्सों में बट गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
जलालाबाद के मनोरथपुर चौक गांव निवासी चालक शिवकुमार यूकेलिप्टिस के पेड़ ट्रैक्टर-ट्राली से लेकर मीरानपुर कटरा के खैरपुर स्थित ठेकी पर जा रहा था। भीषण कोहरा होने के कारण पास का भी नहीं दिखाई दे रहा था। सामने से आ रहे ट्रक और ट्रैक्टर-ट्राली की जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी, कि ट्रैक्टर-ट्राली दो हिस्सों में बट गई। आसपास के लोग तेज आवाज को सुन दौड़ पड़े। कोई जनहानि न होने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। ट्रक में गैस सिलेंडर लदे हुए थे। पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ कर ट्रैक्टर-ट्राली को हटवाया, ताकि जाम जैसी स्थिति न बनने पाए।
0 Comments