Header Ads Widget

Responsive Advertisement

BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के उद्घाटन समारोह के अवसर पर जिला अधिकारी शैलेंद्र सिंह बा पुलिस अधीक्षक विजय ढुल के द्वारा हरी झंडी दिखाकर यातायात जागरूकता वाहनों को रवाना किया गया


 (रिपोर्ट - पंकज कुमार क्राइम मंडल ब्यूरो)

लखीमपुर खीरी में "राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह" के उद्घाटन समारोह के अवसर पर जिलाधिकारी खीरी,  शैलेन्द्र कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक खीरी,  विजय ढुल द्वारा हरी झंडी दिखाकर यातायात जागरूगता वाहनों को रवाना किया गया। साथ ही चार पहिया व दो पहिया वाहनों पर यातायात नियमों से संबंधित स्टीकर लगाकर आम जनता को इस संबंध में जागरूक किया गया तथा वाहन चलाते समय सीट बेल्ट/हेल्मेट का प्रयोग करने, वाहन पर निर्धारित संख्या से अधिक सवारी न बैठाने, निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन को प्रयोग कदापि न करने, 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वाहन चलाने हेतु प्रोत्साहित न करने, शराब पीकर वाहन न चलाने आदि महत्वपूर्ण यातायात नियमों का स्वयं भी पालन करने तथा अन्य लोगों को भी इनका पालन करने हेतु प्रोत्साहित करने की अपील भी की गई। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक खीरी, अरूण कुमार सिंह; क्षेत्राधिकारी यातायात, अरविन्द कुमार वर्मा; एआरटीओ,  रमेश चैबे; एआरटीओ, आलोक कुमार; टीएसआई,  सूर्यमणि यादव तथा पुलिस एवं यातायात विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments

डा.अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ(भारत) के द्वारा कानपुर मंडलीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया