(रामरूप जिला सहायक ब्यूरो चीफ)
लखीमपुर खीरी मे ब्लॉक ईसानगर ग्राम पंचायत पकरिया में गैंगरेप दर्दनाक घटना की जानकारी लेने पहुंचे सपा के नेता रवि प्रकाश वर्मा राज्यसभा सांसद एमलसी शशांक यादव डाक्टर पूर्वी वर्मा पूर्व प्रत्याशी लोकसभा खीरी लखीमपुर एवं सपा के जिला अध्यक्ष अनुराग पटेल पूर्व विधायक इस पाल चौधरी धौराहरा मौजूद रहे और घरवालों से पूरी तरह मदद करने का आश्वासन दिया कहा कि जो यूपी सरकार पूरी तरह से असफल है और कहा कि एक तरफ देखा जाए तो यूपी में जंगलराज का माहौल फैला हुआ है दिन पर दिन यूपी के अंदर बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही हैं सरकार पूरी तरह से असफल हो रही है बहन बेटियों को बचाना बहुत मुश्किल है अन्य सपा के तमाम नेता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे l
0 Comments