Header Ads Widget

Responsive Advertisement

BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

कस्बा एवं मोहल्लों को रखें साफ गंदगी ना होने दें

 

        (शिवम त्रिवेदी-रिपोर्टर)

कानपुर कें पनकी स्थित गंगागंज में स्वच्छता अभियान के तहत सड़कों पर एक स्वच्छता अभियान जागरूकता रैली निकाली गई इसका नेतृत्व कानपुर नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने किया उन्होंने इसका शुभारंभ पनकी मंदिर पनकी पड़ाव रोड से एटीएम चौराहे होते हुए गंगागंज एवं गलियों में घूमते हुए लंका चौराहे पर समाप्त किया। नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने कहा कि नगर को साफ सुथरा रखें सभी लोगों से उन्होंने अपील की कूड़े को नगर पालिका द्वारा जहां पर डब्बे रखे हुए हैं वहां पर डाले या फिर सुबह कूड़े की गाड़ी जो आती है उसमें कूड़ा डालें सड़क के किनारे इधर उधर गंदगी ना फैलाएं नगर को साफ सुथरा रखें गंदगी से ही बीमारी फैलती है हम सभी लोगों को आज शपथ लेनी चाहिए कि हम लोग गंदगी नहीं फैलाएंगे गली मोहल्लों को साफ सुथरा रखेंगे और बीमारी से बचेंगे वहां पर मौजूद सफाई कर्मियों को भी उन्होंने दिशा निर्देश दिए की जहां कहीं भी  कूड़ा करकट इकट्ठा है उसको उठाकर सफाई करें और नाली को भी साफ सुथरा करें इस अवसर पर उनके साथ गंगागंज सभासद सुशील कुमार अवस्थी और गुड्डू अवस्थी राम चौरसिया जोनल अधिकारी स्वच्छता अभियान राकेश कुमार विश्वकर्मा एस पी एल सफाई स्वच्छता अभियान पुलिस बल मौजूद रहा।

Post a Comment

0 Comments

डा.अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ(भारत) के द्वारा कानपुर मंडलीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया