कानपुर| उत्तर प्रदेश में नशे पर रोक की मांग को लेकर समाजसेवी और महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक दक्षिण रवीना त्यागी को ज्ञापन सौंपा। सामाजिक युवा नेता विनित कुमार ने कहा कि एक आदर्श, स्वच्छ और मजबूत समाज के लिये पहला कदम नशे से मुक्ति ही है। राज्य में बहुत कड़े कानून होने के बावजूद भी हमारी छोटी-छोटी बेटियों को दरिंदों द्वारा हवस का शिकार बनाया जा रहा है, ज्यादातर ऐसे घृणित अपराधों में नशे का होना पाया गया है। हालात इतने बदतर हैं कि पिता व रिश्तेदार तक नशे में धुत हो कर न सुनने योग्य अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। वहीं समाजसेवी जय कठेरिया ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में मौतों का सबसे बड़ा कारण नशा पाया गया है। नशा मुक्ति अभियान के प्रथम चरण में ज्ञापन के माध्यम से राज्य में संपूर्ण नशाबंदी की अपील की जाएगी। नशाबंदी के बाद ही अवैध शराबखोरों और अन्य नशों के उन्मूलन के लिये जोरदार अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर मौजूद रहें जय कठेरिया,रानी कठेरिया,ऊषा वर्मा,विनीत कुमार,दीपक गौतम,अंकित संखवार,अजय,आकाश गौतम आदि समाजसेवी लोग मौजूद रहे।
1 Comments
Good work Bharat 18 News team
ReplyDelete