(रिपोर्ट - राम रूप)
पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व समाज विरोधी क्रियाकलापों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना धौरहरा पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 06 अभियुक्तों 1. अनुरूद्ध पुत्र ब्रजकिशोर 2. सोनू शर्मा पुत्र सालिकराम नि0गण आचार्यटोला कस्बा व थाना धौरहरा खीरी 3. जुनेद पुत्र मुबारक 4. मोहन पुत्र बच्चू नि0गण वारिनटोला कस्बा व थाना धौरहरा खीरी 5. लुड्डी पुत्र श्रीराम नि0 बाजार वार्ड कस्बा व थाना धौरहरा खीरी 6. कदीर पुत्र छोटेमिया नि0 रामभट्टी कस्बा व थाना धौरहरा खीरी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 52 ताश के पत्ते तथा कुल 580 रू0 बरामद किए गए। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 741/20 धारा 13 जुआ अधि0 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
0 Comments