Header Ads Widget

Responsive Advertisement

BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

डा.अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ(भारत) के द्वारा कानपुर मंडलीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया

                    दीपक गौतम(एडिटर)

कानपुर नगर । डा.अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ(भारत) के द्वारा बुद्ध बिहार जूही बम्मुरहिया में कानपुर मंडलीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया  इस बैठक में हाईकोर्ट-सुप्रीम कोर्ट व न्यायापालिका में लागू कॉलेजियम सिस्टम से एससी,एसटी,ओबीसी व माइनॉरिटी वर्ग के अधिवक्ताओं को भी न्यायपालिका में भी प्रतिनिधित्व देने पर परिचर्चा की गई |इस बैठक में अध्यक्षता के रुप में डॉ आंबेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ के बी.एम. सिंह राष्ट्रीय संयोजक व एडवोकेट हाईकोर्ट इलाहाबाद पहुंचे। वहीं मुख्य अतिथि बलजीत सिंह यादव (पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन) कानपुर व नदीम रऊफ खान एड०(पूर्व अध्यक्ष दि लायर्स एसो०) कानपुर, एडवोकेट अजय प्रताप सिंह यादव(सोनू) बैठक में मौजूद रहें। बैठक में बोलते हुए एडवोकेट बी.एम. सिंह ने कहा कि न्यायपालिका में एससी एसटी,ओबीसी व माइनॉरिटी अधिवक्ताओं के प्रतिनिधित्व को रोकने के लिए जानबूझकर कॉलेजियम सिस्टम लागू किया गया है। ऐसे में बहुजन अधिवक्ताओं को भी न्यायपालिका में उचित प्रतिनिधित्व मिल सके इसके लिए सरकार व न्यायपालिका को कदम उठाने चाहिए |बलजीत सिंह यादव (पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन) कानपुर ने कहा कि बहुजन अधिवक्ताओं की आवाज उठाने के लिए डॉ आंबेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ का गठन किया गया है । इस अवसर पर रामबहल विद्यार्थी एड०, नरेन्द्र सिंह यादव,जगजीवन राम,अमित यादव,सोनू व बृजेन्द्र यादव,उस्मान सिद्दीकी एस० (संयोजक उ०प्र०), रवीन्द्र गौतम एड० सयोजक कानपुर), सीमा संखवार एड० (संयोजक का० देहात),जितेन्द्र,अनूप गौतम,नवीन गौतम ,एकता गौतम, कितमलता, सर्वेश कुमारी,उदयराज,अनिल लाम्बा,अजय गुप्ता, बृजेन्द्र यादव व सुधीर धीमान, संतोष धीमान,कमल गौतम, नरेन्द्र नाथ,सुनिल कुमार सिंघाड़व, रमेश वर्मा आदि ने मुख्य रूप से अधिवक्ता एकता पर अपने विचार रखें व अतिथियों को डॉ० अम्बेडकर मेमोण्टों व संविधान को प्रस्तावना आदि देकर सम्मानित किया गया  जिसमें कई वरिष्ठ अधिवक्तागण मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments

डा.अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ(भारत) के द्वारा कानपुर मंडलीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया