( रिपोर्ट - पंकज कुमार क्राइम मंडल ब्यूरो)
आज दिनांक 2 अक्टूबर, 2020 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी श्री विजय ढुल द्वारा पुलिस लाइन खीरी में "राष्ट्रपिता महात्मा गांधी" एवं पूर्व प्रधानमंत्री “लाल बहादुर शास्त्री” के चित्रों पर माल्यार्पण कर दोनों ही महान विभूतियों को नमन किया गया तथा राष्ट्रीय सलामी दी गई। साथ ही इन महापुरूषों के आदर्शों पर चलने के लिए, सर्व धर्म सद्भाव, आदर्श जीवन को अपनाने, राष्ट्र की अस्मिता की रक्षा करने, एकता व अखण्डता को अक्षुण्य बनाये रखने की शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर अपने संबोधन के दौरान महोदय द्वारा समस्त पुलिसकर्मियों को दोनों ही महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर सशक्त, समृद्ध एवं सुरक्षित भारत के निर्माण हेतु अपना श्रेष्ठ योगदान करने हेतु प्रेरित किया गया। तत्पश्चात पुलिस विभाग में कार्यरत समस्त अनुचरों को वस्त्र एवं मिष्ठान देकर उन्हें सम्मानित किया गया।
0 Comments