Header Ads Widget

Responsive Advertisement

BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

पत्रकार समाज कल्याण समिति की बैठक आहूत जिला कार्यकारिणी के गठन को लेकर हुआ मंथन, 30 को होगी घोषणा

 


फतेहपुर। पत्रकार समाज कल्याण समिति की रविवार को आयोजित हुई बैठक में जिला कार्यकारिणी के गठन को लेकर मंथन किया गया, जिसकी अध्यक्षता कार्यवाहक जिलाध्यक्ष विकास त्रिवेदी ने की। बैठक में सर्व सम्मति से संगठन के विभिन्न पदों पर दायित्वों को सौपे जाने पर मंथन किया गया। बैठक में प्रदेश सचिव पारूल सिंह व प्रयागराज मण्डल अध्यक्ष इशरार अहमद भी उपस्थित रहे। 

बैठक को सम्बोधित करते हुए कार्यवाहक जिलाध्यक्ष श्री त्रिवेदी ने बताया कि जनपद मेें संगठन की जिला कार्यकारिणी के गठन को लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा निर्देशित किया गया है, जिसको ध्यान में रखते हुए बैठक आयोजित की गयी है। उन्होने बताया कि संगठन को जमीनीं स्तर पर वृहद रूप देने के लिए फतेहपुर जिला समेत तहसील, ब्लाक एवं थाना स्तर पर कार्य करने वाले पत्रकार साथियों को संगठन से जोड़कर विभिन्न पदों पर आसीन कर उनके हितों के लिए संगठन कार्य करेगा। उन्होने बताया कि पत्रकारों के मान-सम्मान व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए संगठन कार्य करेगा जिसमें सभी लोगो की महती भूमिका होना आवश्यक है। उन्होने बताया कि जिला कार्यकारिणी के विस्तार को लेकर रविवार को मंथन किया गया, जिसमें संरक्षक मण्डल, जिलाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष समेत विभिन्न पदों पर मनोनयन पर चर्चा की गयी। उन्होने बताया कि सभी लोगो से रायमशविरा करने के बाद अगले सप्ताह रविवार (30 अगस्त 2020) को पुनः बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें उक्त विभिन्न पदों पर सर्व सम्मति से निर्णय लेने के बाद कार्यकारिणी की घोषणा व शपथ ग्रहण समारोह, नव मनोनीत कार्यकारिणी के पदाधिकारियों/सदस्यों का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। श्री त्रिवेदी ने जिलेभर के पत्रकारों से संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर चलने की अपील करते हुए सभी लोगो को संगठन का सदस्य बनाये जाने की अपील की। इस मौके पर राजकुमार तिलक, नफीस अहमद जाफरी, रामचन्द्र सैनी, मुकीम अहमद, डा. इलियास, मो0 रशीद, लईक अहमद, अजमी, रिजवानउद्दीन, नदीम जावेद, मो0 शाहिद, आशुतोष कुमार श्रीवास्तव, परवेज अहमद, राजेश तिवारी, मो0 यूसुफ, ललित पाण्डेय, संदीप अग्निहोत्री, मो0 वसीम खाॅ, मो0 फरीद उर्फ दानिश, मेराज सिद्दीकी, अजहरउद्दीन, उमेश चन्द्रा, जगत त्रिवेदी, बब्लू सिंह, फिरोज आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

डा.अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ(भारत) के द्वारा कानपुर मंडलीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया