Header Ads Widget

Responsive Advertisement

BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

बसपा नेता पहुंचे औरैया,मनोज दुबे के परिजनों से मिले

औरैया के दिबियापुर में पांच दिन से गायब बचत अभिकर्ता मनोज दुबे का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने के मामले में बसपा अध्यक्ष मायावती ने योगी सरकार को घेरने की कोशिश की है। बसपा के मुख्य सेक्टर प्रभारी नरेन्द्र कुशवाहा सोमवार को मृतक मनोज दुबे के परिजनों से मिलने उनके आवास दिबियापुर पहुंचे।मुख्य सेक्टर प्रभारी नरेन्द्र कुशवाहा ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि मृतक मनोज दुबे के परिजनों की हर संभव मदद की जाएगी इस मामले की जांच और एक परिवार को नौकरी दिए जाने की मांग सरकार से की। बता दें दिबियापुर नगर से पांच दिन पूर्व लापता हुए डाकघर अभिकर्ता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में शुक्रवार सुबह फफूंद व पाता रेलवे स्टेशन के बीच दिबियापुर थाना क्षेत्र के कन्हों बंबा के निकट रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। 

दिबियापुर के मोहल्ला कैलाश बाग निवासी डाकघर बचत अभिकर्ता मनोज कुमार दुबे 24 अगस्त की सुबह करीब 10 बजे अपनी बाइक लेकर घर से निकले थे। वापस न लौटने पर पिता ने दिबियापुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस खोजबीन में लगी हुई थी, इस बीच 28 अगस्त की सुबह अभिकर्ता का शव क्षेत्र के कन्हों गांव के पास रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। मृतक का फोन भी पास ही पड़ा मिला, पास ही अभिकर्ता की बाइक व हेलमेट भी रखा था। तो वहीं बसपा अध्यक्ष मायावती ने सरकार को घेरते हुए कहाँ औरैया में मनोज दुबे की हत्या हो गई। उनके परिवार जनों का वीडियो देख कर बहुत दुख हुआ। परिजनों और पत्रकारों के अनुसार अपहरण के इस केस को पुलिस 5 दिन तक गुमशुदगी साबित करती रही और हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। क्या यही यूपी सरकार का अपराध कम करने का तरीका है। मृतक मनोज दुबे के घर पहुंचे और उनके परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। मुख्य सेक्टर प्रभारी नरेन्द्र कुशवाहा ने दिलाया मदद का भरोसा बचत अभिकर्ता मनोज दुबे के आवास पर पहुंचे और परिजनों से भेंट की उन्होंने मामले में निष्पक्षता के साथ जांच कराकर परिवार को न्याय दिलाए जाने तथा सरकार की ओर से हर संभव मदद का भरोसा परिवार को दिलाया। बसपा के डीपी सिंह मुख्य सेक्टर प्रभारी कानपुर मंडल, रामकुमार अवस्थी पूर्व प्रत्याशी विधानसभा , अजीत गौतम पूर्व जिला उपाध्यक्ष, शैलेन्द्र दोहरे जिलाध्यक्ष, रामऔेतार पाल पूर्व लोकसभा प्रभारी, मृतक मनोज दुबे के आवास पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया।

Post a Comment

0 Comments

डा.अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ(भारत) के द्वारा कानपुर मंडलीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया