गुजरात-सूरत में प्रतिकूल मौसम हो तो भी क्या देश के प्रति हमारी निष्ठा हमको सदैव कर्तव्य निष्ठा के प्रति अग्रसर करती है। इसी भावना से मिलजुलकर पूरी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भाटीया टोल प्लाजा सूरत मे टोल प्रबंधक राजशेखर तिवारी द्वारा झंडावंदन किया गया। अपने उद्बोधन मे काव्यपाठ करते हुए राजशेखर तिवारी ने कहा जो भरा नहीं है भावों से बहती जिसमें रसधार नहीं वह हृदय नहीं है पत्थर है जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं 74 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर समस्त कर्मचारियों एवं उपस्थित जनसमूह को शुभकामनाएं दी।
(राजदीप बारिया-स्टेट हेंड)
0 Comments