(मुकेश द्विवेदी-ब्यूरो चीफ)
फतेहपुर- गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक द्वारा आरम्भ की गई " गुलाबी स्वयं सुरक्षा पहल " के तहत अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में महिलाओं एवं बालिकाओं को विषम परिस्थितियों में आत्म रक्षा हेतु ट्रेनिंग दी गई ! जिसमें लाठी डंडो के साथ हेमलता पटेल द्वारा बताये व सिखाये गए बचाव नियमों का अनुसरण करते हुए महिलाओं एवं बालिकाओं नें अभ्यास किया। अध्यक्ष हेमलता पटेल नें कहा की " आज हमने ' गुलाबी स्वयं सुरक्षा ' पहल का शुभारंभ कर महिलाओं एवं बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया क्योंकि वर्तमान समय में दुष्कर्म, रेप, हत्या, उत्पीड़न की घटनाएं निरंतर बढ़ रही हैं अतः यह अत्यंत आवश्यक हो गया है की महिलाएं एवं बालिकाएं किसी भी विषम परिस्थिति में अपने आप को कमजोर ना महसूस करते हुए स्वयं का बचाव करने हेतु हर समय सक्षम रहें एवं अत्याचार के खिलाफ डट कर सामना करें " अध्यक्ष हेमलता पटेल नें यह भी कहा की आत्मरक्षा की इस जागरूकता पहल को हम सभी तक पहुँचाने का निरन्तर प्रयास करते रहेंगे व गाँव गाँव तक जा कर महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मरक्षा हेतु " गुलाबी स्वयं सुरक्षा " पहल के माध्यम से प्रशिक्षित करेंगे |
इस दौरान रेखा, प्रीती, सुमन, सोनल, सुधा, विद्या, सरोज, संयोगिता, सरला, काजल, निशा, रंजना, रानी, विमला, दीपा,प्रिया, नीलिमा आदि मौजूद रहीं |
0 Comments