( पंकज कुमार - क्राइम मण्डल ब्यूरो चीफ )
लखीमपुर खीरी - मितौली कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सैनी ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रत्येक रविवार को स्वयं व समस्त पुलिस कर्मचारियों के साथ थाना परिसर एवं पुलिस चौकी मढ़िया तथा कस्ता पुलिस पिकेट पीपर झाला पुलिस पिकेट भीखमपुर पुलिस पिकेट पर 17 सफाई अभियान संचालित कराया गया सफाई अभियान में थाना मुख्यालय पर थाना प्रभारी मितौली अनिल कुमार सैनी उपनिरीक्षक जेपी यादव उपनिरीक्षक रामवीर सिंह उपनिरीक्षक कमल किशोर सिंह तथा पुलिस के जवानों द्वारा थाना परिसर एवं थाना परिसर के सामने रोड तक सफाई अभियान संचालित किया गया इस अवसर पर महिला पुलिस कर्मचारियों द्वारा थाना परिसर में बने शिव मंदिर की साफ सफाई व्यवस्था की गई वही कस्ता पुलिस पिकेट पर हेड कांस्टेबल कालीचरण द्वारा तथा पीपर झाला पुलिस पिकेट पर हेड कांस्टेबल पांडे द्वारा तथा भीखमपुर पुलिस पिकेट पर हेड कांस्टेबल वर्मा द्वारा पुलिस चौकी मढ़िया प्रभारी दीपक राय ने पुलिस जवानों के साथ पुलिस चौकी मढ़िया बाजार की साफ सफाई व्यवस्था कराई गई
0 Comments