Header Ads Widget

Responsive Advertisement

BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

ग्रामीण क्षेत्र के साइकिल व्यवसाय की पुत्री ने भारत तिब्बत बल में काउंसलर बन बढ़ाया क्षेत्र का मान




ग्रामीण क्षेत्र के साइकिल व्ययसायी की पुत्री ने भारत तिब्बत बल मे काउंसलर बन बढाया क्षेत्र का मान

( अजय सिंह- सहायक ब्यूरो चीफ )
  
लखीमपुर-खीरी -पलिया कला जिले के भारत नेपाल सीमवर्ती तिकोनिया मे जन्मी तथा पलिपा मे जेष्ठ पिता के संरक्षण मे पली,बढी तथा पढी बेटी ने 2019 अप्रेल मे कांस्टेबल(एजुकेशन)स्ट्रेसकाउंसलर के पद पर हुआ चयन हुआ जो छः माह का प्रशिक्षण पूरा कर जेष्ठ पिता के पास पलिपा पहुंची जहाँ शहर के बुद्धिजीवियों, समाज सेवियो व प्रमुख धार्मिक तथा आध्यात्मिक संस्था सुन्दर काण्ड पाठ समाज सेवा मण्डल ने स्मृति चिन्ह दे शाल ओढा सम्मान कर बेटी का स्वागत किया।
   तिकोनिया के कमल राज बरनवाल की पुत्री वैभवी बरनवाल का चयन 2019 में भारत तिब्बत सीमा पुलिस में हेड कांस्टेबल(एजुकेशन)स्ट्रेसकाउंसलर के पद पर हुआ।
छः माह का प्रशिक्षण आर टी सी अरुणाचल प्रदेश में हुआ।प्रशिक्षण उपरांत इनकी नियुक्ति द्वतीय वाहिनी,कुल्लू,हिमांचल में H.C. E. S.C. के पद पर हुई है।
     इनकी प्रथमिक शिक्षा शहर के शिशु मंदिर, व उच्च शिक्षा बलरामपुर तथा मुरादाबाद में हुई है।इन्होंने एम.ए.मनोविज्ञान से कर शिक्षक बन समाज मे पहचान    बना सेवा के अवसर तलाशने शुरू किये। उसी बीच भारत तिब्बत सीमा बल मे शिक्षक काउन्सलर पद पर आवेदन कर चयन प्राप्त किया।
  बेटी ने अपने अनुभव साझा करते हुये बताया कि बचपन से ही सेना की वर्दी से बहुत लगाव था मै जब किसी सैनिक को वर्दी पहने देखती थी तो मेरा भी मन वर्दी पहनने का होता था,मै अपने को बडा ही भाग्यशाली मानती हू कि ईश्वर ने मेरी इच्छा पूरी की।
मै अपनी कामयाबी का श्रेय जेष्ठ पिता(ताऊ)निरंकार प्रसाद बरनवाल व ताई कुमकुम बरनवाल को जाता है जिनके संरक्षण मे रहकर मै इस कामयाबी के मुकाम पर पहुंची।
      इनके पिता कमलराज सुनीता बरनवाल का तिकुनियां में साइकिल का ब्यवसाय है।



     प्रशिक्षण उपरांत इनकी नियुक्ति द्वतीय वाहिनी,कुल्लू,हिमांचल में हेड कानेस्टल एजुकेशन सीनियर स्टेट काउंसलर( H.C. E. S.C.) के पद पर हुई है।
     इनकी शिक्षा पलिया ,बलरामपुर एवम मुरादाबाद में हुई है।इन्होंने एम. ए. मनोविज्ञान से किया है। 
      इनके पिता का तिकुनियां में साइकिल का ब्यवसाय है।
 इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रामचंद्र शुक्ल, विश्वकान्त त्रिपाठी, सुन्दर काण्ड पाठ समाज सेवा मण्डल के संरक्षक निरंकार जी,उमाशंकर मिश्र,राकेश मिश्र,सक्षम शुक्ल,आशीष मिश्र"शानू",समाज सेवी भाजपा नेता रवीगुप्ता,आकाश गुप्ता,अनुराग, आलोक कुमार, तनुजा सिहं,सुरभी जायसवाल सहित तमाम बधाई देने वाले मौजूद रहे।




 

Post a Comment

0 Comments

डा.अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ(भारत) के द्वारा कानपुर मंडलीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया