(मुकेश द्विवेदी-ब्यूरो चीफ)
फतेहपुर|विधान सभा खागा में भीम आर्मी भारत मिशन एकता फतेहपुर का विस्तार किया गया|जिसमें जिला अध्यक्ष शिवकुमार के आदेशानुसार जिला महासचिव उपेंद्र कुमार एवं अन्य पदाधिकारियो की मौजूदगी में खागा विधान सभा व नगर पंचायत का गठन किया गया एवं विजईपुर ब्लाक और ऐराया ब्लाक तथा धाता ब्लाक में कुछ जिम्मेदार की पदनियुक्ति की गई। जिसमें उपस्थित रहे जिला उपाध्यक्ष संजीत पटेल, विधान सभा अध्यक्ष प्रेमचंद विधान सभा सरक्षक डॉ संजय लीगल एड्वाइजर् रोहित आदि तमाम लोग मौजूद रहे।
0 Comments