Header Ads Widget

Responsive Advertisement

BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

शौचालयों की धनराशि को ऐसे किया गया बन्दर बाँट


शौचालयों की धनराशि को ऐसे किया गया बन्दर बाँट

 लखीमपुर खीरी के ग्राम पंचायत कटिया में वर्ष 2018 में ग्राम पंचायत कटिया के पात्र व्यक्तियों को शौचालय ना देकर आपात्र ब्याक्तियो को दिये गये शौचालयों की जाँच करायें जाने वास्ते।खण्ड विकास अधिकारी लखीमपुर के नाम शिकायती प्रार्थना पत्र 3 अक्टूबर 2018 को दिया गया था। जाँच कराने हेतु तीन सदस्यों की टीम का गठन किया गया। आठ से दस वर्ष के पूर्व बने शौचालयों पर धनराशि निकाली गयी है। कई शौचालय ऐसे भी है। की धनराशि निकाली गयी हैं। किन्तु शौचालय का कोई अता पता ही नहीं।अधिकांश शौचालय में एक ही गड्ढ़ा का निर्माण किया गया है। जब कि शौचालयों के निर्माण में दो गड्ढ़ो का बनाया जाना अनिवार्य है। ग्राम पंचायत कटिया के ऐसे ब्याक्तियो को शौचालय दिये गये हैं। जिनकी सम्पत्ति/हैसियत एक करोड़ से लेकर पाँच करोड़ तक है

Post a Comment

0 Comments

डा.अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ(भारत) के द्वारा कानपुर मंडलीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया