झांसी |भारतीय बहुजन संगठन झांसी नें सोमवार को 40 पी.पी. किट डा.साधना कौशिक प्रधानाचार्य महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज झांसी एंव डा.नरेंद्र सिंह सैंगर निदेशक पैरामेडिकल कॉलेज झांसी को प्रदान की गई।पी.पी. किट प्राप्त करते हुए भारतीय बहुजन संगठन के केन्द्रीय कमेटी और जिला कमेटी को सहयोग के लिये धन्यवाद दिया बहुत ही प्रशंसा एवं तारीफ भी की।और कहा कि इनकी आज के समय में बहुत ही जरूरत भी है इस अवसर पर केन्द्रीय अध्यक्ष धम्ममित्र सन्त राम बौद्ध, केन्द्रीय सचिव धम्ममित्र कमल किशोर बौद्ध, केन्द्रीय उपाध्यक्ष संघमित्र अजय गौतम, केन्द्रीय कोषाध्यक्ष संघमित्र एन. पी सिंह, जिला अध्यक्ष संघमित्र कमलेश कुमार बौद्ध, जिला कोषाध्यक्ष संघमित्र सुनील नरवरिया आदि तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments