(मुकेश द्विवेदी-ब्यूरो चीफ)
ढाई घण्टे के औचक निरीक्षण के दौरान एक दर्जन से अधिक विकास कार्यों की परखी गुणवत्ता
चौडगरा फतेहपुर जनपद के मलवां विकासखंड के गुनीर ग्राम सभा में शनिवार को लगभग 3:00 बजे के समीप पहुंचे जिलाधिकारी संजीव सिंह ने विकास कार्यों की गुणवत्ता की परख के साथ विकास कार्यों से जुड़े आम लोगों के बीच पहुंचकर शासन की योजना को परखा औचक निरीक्षण के दौरान लगभग ढाई घंटे तक गांव में रहकर 4 नाला निर्माण कार्य, 2 सी सी रोड, 1 इंटरलॉकिंग, सामुदायिक शौचालय खरंजा निर्माण कार्य सहित ग्राम सभा के मजरे मुरादीपुर विद्यालय की अव्यवस्था व गंदगी देख बिफरे बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए विभिन्न विकास कार्यों की ली जानकारी गुणवत्ता की जांच करते हुए खरंजा निर्माण में लगे ईंटों को निकाल कर परखा जिलाधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण से समूचे ब्लाक में हड़कंप मच गया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य गुनीर पिंटू सिंह, प्रियंका सिंह वीडियो मलवां।
0 Comments