उरई:-जालौन में प्रदेश में जनता बेहाल को देखते हुए महंगी शिक्षा किसान रोजगार निजी करण में भ्रष्टाचार नष्ट रोजगार आरक्षण यूपी में b.Ed परीक्षा में दलित छात्रों के लिए निशुल्क प्रवेश को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया सभी सपाइयों ने प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार से मांग की है लॉकडाउन में विद्यालय नहीं खोले गए इसके बावजूद भी प्राइवेट स्कूल मोटी फीस वसूल रहे हैं ऐसे में छात्रों की जाए और युवाओं को रोजगार अधिकार प्राप्त हो और इस समय देखा जाए प्रदेश में किसानों की जो हकीकत है बहुत ही बेकार दिखती नजर आ रही है जिसको लेकर किसानों को उचित रेट पर फसल का दाम नहीं मिला है और सरकार द्वारा इस भारतीय जनता पार्टी में किसानों के साथ बहुत ही बड़ा धोखा हुआ है सरकार ने किसान बीमा योजना का एक बड़ा ऐलान किया था जिसको लेकर इस बीमा योजना का कहीं पर किसी किसान को लाभ दिखता हुआ नहीं मिला है
दलितों के साथ शिक्षा के क्षेत्र में b.Ed परीक्षा में निशुल्क प्रवेश रोक दिया जिससे रोजगार का संकट खड़ा हो गया लॉकडाउन में सभी छात्र छात्राओं के 3 माह तक विद्यालय नहीं खोले गए इसको लेकर साथ ही अभी भी विद्यालय में पढ़ाई नहीं हो रही है ऐसे में छात्रों की फीस माफ होनी चाहिए कि प्रदेश में सपा सरकार होती तो निश्चय अब तक छात्रों की फीस माफ हो जाती इनकी मांग को लेकर सरकार छात्रों की फीस माफ करें समाजवादी पार्टी सड़कों पर उतर कर प्रदेश में जगह-जगह प्रदर्शन करेगी इस मौके पर कपिल यादव गुमवाली सुनील यादव रामजी पटेल देवेश पटेल अतुल राज शेर सिंह आरिफ प्रांशु पटेल राहुल मानवेंद्र यादव शिखर यादव सचिन यादव फरहत उल्ला जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी पृथ्वी यादव जिला अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड हिमांशु ठाकुर जिला अध्यक्ष छात्र सभा सिद्धार्थ यादव जिला अध्यक्ष युवजन सभा आदि तमाम लोग मौजूद रहे।
0 Comments