(रिपोर्ट- नीरज कुमार)
लखीमपुर खीरी में जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी के प्रहलाद पटेल ने अपने आधा दर्जन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की टीम के साथ गोला गोकरननाथ मंडी समिति में पहुंचकर के किसानों का हाल जाना और उच्च अधिकारियों से वार्ता कर उनसे सेंटर और कांटे बढ़ाने के लिए कहा गया कई सेंटर आज तक भी अभी शुरू नहीं हो पाए हैं जिस पर उच्च अधिकारियों ने कड़े निर्देश जारी किए इधर 2 दिन से किसानों को राहत मिलती नजर आ रही है लेकिन बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है आज की तारीख तक 60% धान मिल मालिका उन्होंने ₹1000 से लेकर के 11 सौ के भाव में खरीदकर स्टोर कर लिया गया है सरकारी मूल्य का दाम मात्र जनपद के 30 परसेंट काश्तकारों को मिलने का अनुमान है भदेड़ क्रय केंद्र की शिकायत एक किसान ने जब उप जिलाधिकारी महोदय गोला से किया तो उन्होंने तत्काल संज्ञान लेकर के उक्त सेंटर इंचार्ज को कड़ा निर्देश देते हुए संचालित करने का निर्देश दिया इसी दौरान आरएफसी एवं डिप्टी आरएमओ उप जिला अधिकारी गोला महोदय से भेंट कर यह कहा कि किसी भी कीमत पर किसान के साथ धोखाधड़ी और शोषण नहीं होना चाहिए जब सरकार की मंशा सरकारी रेट पर धान की फसल खरीदने की है तो जो मिल मालिकान हजार ग्यारह सौ में खरीद रहे हैं उन पर भी कड़ाई से सरकारी आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए आज के कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी सहजेंद्र दीक्षित ,जिला महासचिव प्रेम कुमार वर्मा, रामकुमार वर्मा, अमित कुमार गुप्ता, मतीन शाह ,राकेश कुमार पटेल ,आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
0 Comments