Header Ads Widget

Responsive Advertisement

BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

युवती ने फांसी पर झूलकर की आत्महत्या

               (मुकेश द्विवेदी-ब्यूरो चीफ)

फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत कृपालपुर गांव के जंगल में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जहानाबाद थाना क्षेत्र के कृपालपुर गांव के रहने वाले फूलचंद पुत्र देवनाथ का विवाह ग्राम कोर्रा कनक निवासी राम अवतार निषाद की बेटी जानकी देवी से करीब 12 वर्ष पूर्व हुई थी जानकी देवी से 10 वर्ष का एक पुत्र लवकुश एवं 7 वर्ष की ज्योति तथा 4 वर्षीय स्वाति दो बेटियां हैं सूत्रों के अनुसार जानकी और फूलचंद दोनों पति पत्नी रक्षाबंधन के पर्व पर कोर्रा कनक थाना बिंदकी स्थित अपने ससुराल गए थे जहां पर कुछ विशेष परिस्थितियों के चलते नीलम ने अपने घर में ही फांसी लगा लिया था परंतु उसके दीदी और जीजा फूलचंद ने उसे समय रहते फांसी से उतार कर उसका जीवन बचा लिया था। उसके पश्चात नीलम अपने जीजा फूलचंद एवं दीदी जानकी के साथ ही कृपालपुर आ गई थी कुछ समय पश्चात नीलम एवं फूलचंद ने आपस में कोर्ट मैरिज कर लिया था और आराम से रहने लगे थे परंतु स्थानीय लोगों के अनुसार नीलम का कहना था की वह इस घर में नहीं रहेगी और अलग रहना चाहती है जिसको लेकर अब आपसी विवाद भी होने लगे थे नीलम आज शौच क्रिया के लिए जंगल की तरफ गई थी जहां उसने एक नीम के पेड़ पर अपने दुपट्टे से फांसी लगा लिया घर में  लोग नीलम को ढूंढने लगे इसी बीच जब ग्रामीणों ने देखा की नीलम फांसी पर झूल रही है तो उन्होंने आकर फूलचंद को इसकी सूचना दी फूलचंद के पैरों तले जमीन खिसक गई और घर में कोहराम मच गया इसी बीच किसी ने यूपी डायल हंड्रेड को सूचना दे दिया सूचना पाते हैं कस्बा प्रभारी नीरज कुशवाहा मौके पर पहुंच गए और लाश को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जहानाबाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Post a Comment

0 Comments

डा.अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ(भारत) के द्वारा कानपुर मंडलीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया