(रिपोर्ट - नीरज कुमार)
जनपद लखीमपुर खीरी कोतवाली नीमगांव क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी सिकंदराबाद के छोटे चौराहे पर निकट धर्म कांटा के पास में लकड़ी का डंपिंग अड्डा बना दिया ।जिससे लकड़ियों का डंपिंग गोला कस्ता मार्ग पर होता है। और आने जाने वाले राहगीरों को काफी दिक्कत का सामना भी करना पड़ रहा है।सड़क के दोनों तरफ डंपिंग यार्ड बना रखा है वन विभाग की मिलीभगत से चल रहे हैं लकड़ कट्टों के अवैध डंपिंग अड्डा। यह आश्चर्य की बात है। समाज में जो कानून बना होता है वह सभी पर एक समान लागू होता है। परंतु यहां ऐसा कुछ भी नहीं है। अगर सड़क के किनारे किसी गरीब व्यक्ति की झोपड़ी होती तो वह आला अधिकारियों आंख की किरकरी होती है । यदि सड़क के किनारे लगे पेड़ की पत्तियां गरीब तोड़ लेता तो वन कर्मी उस पर मुकदमा लिखवा देते है । और लकड़ गेट्टो पर किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं करते हैं क्योंकि उनकी वन कर्मी आंखों में नोटों की पट्टी बंधी होती है । इसीलिए उन्हें अवैध रूप से कट रहे हरे भरे पेड़ों को नहीं दिखाई देता है। और न ही उनको अवेध रूप से गोला कस्ता मार्ग पर डफिंग अड्डा दिखाई पड़ता है। क्या प्रशासन किसी न किसी दिन बड़े हादसा का इंतजार के रही है । क्यों नहीं कर रही है इन डंपिंग वालो पर कारवाही।
0 Comments