(अजीत श्रीवास्तव-ब्यूरो चीफ)
जनपद शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक एस आनंद के निर्देशन पर आज थाना मदनापुर में थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में महिला हेल्प डेस्क का ब्लाक प्रमुख आरती सिंह द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस मौके पर समस्त थाना स्टाफ व ब्लाक प्रमुख पति मृदुल कुमार सिंह क्षेत्र की आशाएं, आंगनबाड़ी तथा क्षेत्र की महिलाएं मौजूद रही। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने कार्यक्रम में आए सभी का आभार व्यक्त किया तथा सभी महिलाओं को उपहार, मिठाई व फल भेंट किए। तथा उन्होंने कहा कि आप लोग निडर होकर कार्य को करें उत्तर प्रदेश पुलिस 24 घंटे सेवा हेतु तत्पर आपके साथ हैं महिला द्वारा 1090 पर फोन करने पर 10 मिनट के अंदर पुलिस महिला के हेल्प के लिये घटनास्थल पर पहुँच जाएगी।
0 Comments