Header Ads Widget

Responsive Advertisement

BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

मितौली उप जिलाधिकारी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा धान खरीद की समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया


( रिपोर्ट -गिरजाशंकर )

मितौली खीरी समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर सरकार द्वारा भोले-भाले किसानों को ठगे जाने को लेकर पांच सूत्री मांगों को लेकर पूर्व कस्ता विधायक  की अगुवाई में धरना देकर किसानों की मांगों को लेकर शहीद स्तंभ पार्क में व उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने शांतिपूर्वक धरना दिया कहा किसानों की मांगों का शीघ्र निस्तारण न किया गया तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता 26 अक्टूबर से मैगलगंज मंडी परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ करेंगे

समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक सुनील कुमार लाला ने कहा कि अनियंत्रित अपराध ,किसानों के गन्ना बकाये का भुगतान, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, धान की खरीद ,मितौली के छोटे-छोटे सेंटर खत्म कर रतहरी जोन बनाए जाने की समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक की अगुवाई में पांच सूत्री मांगों को लेकर तहसील परिसर में शहीद स्तंभ के नीचे बैठकर शांत पूर्णांक धरना दिया  फर्जी कागज पर धान की खरीद बंद की जाए, और किसानों का ही धान केंद्रों पर खरीदा जाए ,पराली के नाम पर किसानों का जो शोषण किया जा रहा है उसे तत्काल रोका जाए और मितौली तहसील स्तर पर खुला धान खरीद केंद्र मैगलगंज स्थानांतरित किया गया है वह शीघ्र वापस करते हुए मितौली में  सुचारू रूप से धान खरीद कराई जाय शासन की दोहरी नीति पर उंगली उठाते हुए कहा की मितौली में धान केंद्र सुचार रूप से चल रहा था यहां से हटाकर जबरदस्ती मैगलगंज में लगाया गया शीघ्र मितौली में ही लगाया जाए और अजबापुर मिलने अपनी मनमानी के चलते हैं रतहरी सेंटर को जोन के रूप में बनाकर छोटे-छोटे सेंटरों को समाप्त किया जा रहा है उन्हें समाप्त न किया जाए  अगर इन मार्गों पर अधिकारी सहानुभूति  पूर्वक विचार नहीं करते हैं तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता 26 अक्टूबर से धरना प्रारंभ करेंगे जिसकी जिम्मेदार शासन की होगी इस अवसर पर समाजवादी जिला महासचिव प्रवीण यादव, अनुराग पटेल ,खुर्शीद अहमद, राधेश्याम पाल ,संदीप वर्मा, रवि शंकर ,अभय सिंह ,आशु, नंदकिशोर यादव ,रामसहाय पाल, राधेश्याम पाल ,गणेश शंकर पाल, राजेंद्र वर्मा ,राजेश पाल ,श्यामू मिश्रा ,कमलेश चंद्र, सहित समस्त समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता किसान मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

डा.अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ(भारत) के द्वारा कानपुर मंडलीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया