Header Ads Widget

Responsive Advertisement

BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

थाना निघासन पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र कारतूस सहित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार


 (पंकज कुमार- क्राइम मंडल ब्यूरो )

 लखीमपुर खीरी |पुलिस अधीक्षक  खीरी के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में जनपद स्तर पर चलाये जा रहे वांछित / वारंटी अभियुक्त / संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग अभियान के दौरान निघासन पुलिस द्वारा आज दिनांक 31.10.2020 को सिसैया मोड़ के पास से अभियुक्त सर्वेश कुमार पुत्र मनोहर लाल निवासी ग्राम शाहपुर म0 पढुवा थाना निघासन जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया। जिसकी जामा तलाशी 01 तमन्चा देशी 12 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ। अभियुक्त सर्वेश कुमार के विरूद्ध नियमानुसार अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय भेजा गया है।


*पंजीकृत अभियोग विवरण -*

मु0अ0सं0 820/2020 धारा 3/25 आयुध अधिनियम बनाम सर्वेश कुमार पुत्र मनोहर लाल निवासी ग्राम शाहपुर म0 पढुवा थाना निघासन जनपद खीरी 


*बरामदगी -*

01 अदद तमन्चा देशी 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर ।


*अभियुक्त का पूर्व आपराधिक इतिहास -*/

1. मु0अ0सं0 30/2006 धारा 302 भादवि थाना धौरहरा खीरी

2.  मु0अ0सं0 41/2006 धारा147/148/149/307 भादवि थाना धौरहरा खीरी

3. मु0अ0सं0 43/2006 धारा 25 आयुध अधिनियम थाना धौरहरा खीरी

4. मु0अ0सं0 473/2009 धारा 302/504/120B भादवि व सीएल एक्ट थाना सिंगाही खीरी

5. मु0अ0सं0 1278/2009 धारा 147/148/149/307 भादवि व सीएल एक्ट  थाना सिंगाही खीरी

6. मु0अ0सं0 1366/2009 धारा 3/25/27 आयुध अधिनियम थाना निघासन खीरी

7. मु0अ0सं0 1367/2009 धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना निघासन खीरी

8. मु0अ0सं0 1021/2008 धारा 307 भादवि थाना निघासन खीरी

9. मु0अ0सं0 652/2009 धारा 307 भादवि थाना निघासन खीरी

10. मु0अ0सं0 653/2009 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना निघासन खीरी

11. मु0अ0सं0 675/2009 धारा 380/411 भादवि थाना फूलबेहड़ खीरी

12. मु0अ0सं0 108/2013 धारा 379 भादवि थाना निघासन खीरी

13. मु0अ0सं0 413/2013 धारा 415/307/302 भादवि थाना निघासन खीरी

14. मु0अ0सं0 797/2013 धारा 41/411/414 भादवि थाना निघासन खीरी

15. मु0अ0सं0 798/2013 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना निघासन खीरी


Post a Comment

0 Comments

डा.अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ(भारत) के द्वारा कानपुर मंडलीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया