क्राइम मंडल ब्यूरो रिपोर्ट- पंकज कुमार
आज दिनांक 31 अगस्त को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव उत्तर प्रदेश की प्रभारी माननीय श्रीमती प्रियंका गांधी जी के आवाहन पर अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधायक माननीय अजय कुमार लल्लू भैया के दिशा निर्देशन से जनपद के प्रभारी सचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी माननीय कुमुद गंगवार जी की देखरेख में अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल के नेतृत्व में "संगठन सृजन"अभियान के तीसरे चरण की प्रथम बैठक ब्लॉक धौराहरा एवं नगर धौराहरा में की गई सबसे पहले 11:00 बजे से 1:00 बजे तक ग्राम हसनापुर के ग्राम प्रधान जी के आवास पर हुई 1:30 से 3 बजे तक ग्राम देवीपुर में संपन्न हुई तथा तीसरी बैठक नगर पंचायत धौराहरा की निवर्तमान नगर अध्यक्ष कलाम अहमद के संयोजन में हुई उपरोक्त तीनों बैठकों का कार्यक्रम जिला महासचिव जमाल अहमद के द्वारा तय किया गया प्रथम व द्वितीय बैठक में लगभग 30 फार्म कंप्लीट हुए दो दर्जन तक फार्म फोटो के अभाव में 2 दिन में भरने भरकर जमा करने के लिए कहा गया तृतीय बैठक नगर पंचायत धौराहरा में 35 फार्म मौके पर कंप्लीट हुए, 4 वार्डो से 20 फार्म दो दिन में जमा करने को कहा गया है कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष जनपद के संगठन प्रभारी सहजेंद्र दीक्षित, जिला महासचिव विधान सभा धौराहरा के प्रभारी रवि तिवारी, शहर अध्यक्ष सिद्धार्थ त्रिवेदी, जिला महासचिव सगीर अहमद, जिला सचिव जिलेदार लोधी , जिला सचिव जितेंद्र भार्गव, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पीसीसी सदस्य मोहनचंद उपरेती ,रामेंद्र शुक्ला, निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, युवा नेता संजय गुप्ता ,रवि गोस्वामी कार्यालय प्रभारी अब्दुल कयूम युवा नेता, प्रधान शिव शंकर राजपूत, राजाराम भार्गव, रामखेलावन ,अंशुल वर्मा, इंसान अली, जुबेर उल्ला ,उल्ला खान, यासीन, आज कांग्रेसी उपस्थित रहे।
0 Comments