कानपुर के भिक्खु दीपरतन होंगे वर्ल्ड पीस ग्रांड अवार्ड्स से सम्मानित।
कहा जाता है कि आप दूसरे के हित के लिए कार्य कीजिए, संसार उसे सराहता जरूर है। कानपुर के बुद्ध विहार साधना संस्थान न्यास के कोषाध्यक्ष भिक्खु दीपरतन को उनके द्वारा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किए जा रहे शांति, सद्भाव और सामाजिक कार्यों के लिए थाईलैंड की इंटरनेशनल इंटरचेंज डेवलपमेंट एसोसियेशन द्वारा 22 दिसम्बर 2020 को विश्वस्तरीय वर्ल्ड पीस ग्रांड अवार्ड्स दिया जाएगा।
भंते दीपरतन कठिन से कठिन परिस्थिति में जन कल्याण के लिए संलग्न रहते हैं और सदैव मानवों सहित पशु-पक्षियों के भी कल्याण में तत्पर रहते हैं।
कानपुर के लिए ये गौरव की बात है कि उनकी मिट्टी के लाल को विश्वस्तर पर सराहा जा रहा है और अवार्ड दिया जा रहा है।
1. Jurapas Pitalsethakarn : International President of Pinco International Co.,Ltd.
2.Mun Yong Jo 문용조 : World President of Pinco World Group 3. IIDA ( Internation Interchange Development Association)
0 Comments