(शैलेन्द्र सिंह-ब्यूरो चीफ)
औरेय्या:- जाली नोट बनाने वाले चार सदस्यी गैंग का पुलिस ने किया भंडाफोड़। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जाली नोटों के कारोबारियों को दबोचा,जाली नोटों को बनाने वाले आरोपियों से पुलिस ने 500,200,100,50 रुपये के 1 लाख इकसठ हजार आठ सौ रुपए के नकली नोटो सहित नोट छापने वाली सामग्री की बरामद।
पकड़े गए आरोपियों के मुताबिक जाली नोट बनाकर कम दामों पर नकली नोट बेचने का करते थे कारोबार ,गैंग के 4 सदस्यों समेत नकली बने बनाये नोट , प्रिंटिंग मशीन व कागज इंक भी किये बरामद ,सदर कोतवाली पुलिस व स्वैट टीम के सयुंक्त ऑपरेशन से मिली सफलता ।
0 Comments