Header Ads Widget

Responsive Advertisement

BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

किसान नेता श्यामू शुक्ला ने ग्रामीणों का हालचाल लिया और उनके समस्याओं को जाना


( पंकज कुमार - क्राइम मंडल ब्यूरो)

आज दि०23/08/2020/ को जनपद हरदोई के पिहानी वि०ख०के गांव रसूलपुर मे किसानो व मजदूरों की विभिन्न समस्याओं को बैठक का आयोजन हुआ जिसमे ग्रामीणों के द्वारा प्रमुख समस्याएं 3 बताई गयी न०1 कि पांच माह पहले मनरेगा मे किऐ गये काम का अभी भुगतान नही हुआ 2 गांव मे गौशाला बना है लेकिन गौशाला मे पशु एक भी नही सभी पशु आवारा घूम रहे है जिसके कारण फसले बर्वाद हो रही है 3 आवास योजना मे लाभार्थियों से ग्राम प्रधान के द्वारा 20 हजार रू लिया जा रहा है जिसके कारण ग्राम वासी काफी परेशान है कल इन सभी समस्याओं से हरदोई जिला प्रशासन को अवगत कराया जाऐगा यदि उसके बाद भी एक सप्ताह मे समस्याओं का समाधान न हुआ तो गांव मे ही गोमती नदी मे जल सत्याग्रह करने के लिऐ विवश होना पडेगा आज की बैठक मे राहुल मिश्रा अमिताभ सिहं कमलेश अर्कवंशी बसीम खां आशीष मिश्रा अमित मिश्रा विजय तिवारी हरिनाम सिहं अखिलेश सिहं जाहिद खां व अन्य तमाम किसान साथी व मताऐ बहने मौजूद रही ।

 

Post a Comment

0 Comments

डा.अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ(भारत) के द्वारा कानपुर मंडलीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया