आज बिल्हौर विधानसभा की सपा नेत्री रचना सिंह के नेतृत्व में जीटी रोड चौड़ीकरण में बिल्हौर तहसील के अन्तर्गत आने वाले गांव गांगुपुर,हसौली काजी गंज, सरैया दस्तम खाँ, अरौल स्टेशन, पुराना अरौल, मिडुआ, रसूलपुर आदि गाँवो में बिना मुआवजा व आवास दिए बगैर घर तोड़ने के फरमान के विरोध में सैकडो महिलाए पुरुष सहित धरना प्रदर्शन किया।बिल्हौर उपजिलाधिकारी के अहंकारी रुख के कारण ज्ञापन लेने नही आयी जिससे आक्रोशित जनता ने जीटी रोड जाम कर दिया। जिसके बावजूद भी उपजिलाधिकारी द्वारा पुलिस प्रशासन को भेजकर जाम खुलवाने का प्रयास किया पुलिस अधिकारियो की लाख धमकियों के बावजूद धरना प्रदर्शन को समाप्त नही किया गया आखिरकार उपजिलाधिकारी ने अरौल पहुँची तब सपा नेत्री रचना सिंह ने मुख्यमंत्री सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी बिल्हौर को सौंपा। सपा नेत्री रचना सिंह ने जनता को समझाकर जीटी रोड से हटाकर जाम खुलवाया। वहीं सपा नेत्री ने सरकार से जीटी रोड चौड़ीकरण में टूटने वाले घरो को उचित मुआवजा तथा गरीब परिवारो को चिन्हित कर आवास तथा परिवार के एक सदस्य को भरण पोषण के लिए नौकरी देने की मांग की।
वही सपा नेत्री ने मांग पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन तक धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी।
इस मौके पर तमाम कार्यकर्ता व ग्रामवासी क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
0 Comments