Header Ads Widget

Responsive Advertisement

BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

गन्ना किसान महाविद्यालय के छात्रों ने किया सड़क पर जमकर विरोध


 (रिपोर्ट- विक्रम सिंह)


 जिला लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी खीरी किसान महाविद्यालय के छात्र क्रोधित होकर सड़क पर उतर गए उन्होंने रामलीला मैदान से तहसील गेट तक मार्च का जिला गन्ना अधिकारी का विरोध जताया 3 सूत्री ज्ञापन लेकर छात्र छात्राओं ने नयाब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा जिसमें छात्रों ने कॉलेज में अंग्रेजी विषय का अध्यापक में है नियुक्त करवाने की मांग की कॉलेज के प्रशासनिक तौर पर अध्यक्ष जिला गन्ना अधिकारी श्री बृजेश पटेल ने कहा एडमिशन ही ना लो जिम्मेदार अधिकारी होते हुए छात्रों ने कार्रवाई करने की मांग की जिला गन्ना अधिकारी पर तीसरा मुख्य बिंदु रहा रहा प्रबंध समिति की जांच करवा कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कृपा करें छात्र छात्राओं ने नयाब तहसीलदार पर कहा कि यह संवैधानिक लड़ाई लड़ रहे हैं और हमारी समस्याएं है उनको हल करें अन्यथा की स्थिति में हम लोग आंदोलनकारी होंगे इस मौके पर भारत माता की जय छात्र एकता जिंदाबाद छात्र हितों का खनन हुआ तो खून बहेगा सड़कों पर यदि के नारे लगे इस मौके पर गन्ना अधिकारी महाविद्यालय के छात्र नेता करुणेश मिश्रा गोपाल तिवारी मयंक मिश्रा आशुतोष मिश्रा देव राठौर शिवम राठौर इरशाद गोल्डी सिंह गोल्डी देवी बाल गोविंद शिवम वंदना दीपक आदि छात्र छात्रा मौजूद रहे नयाब तहसीलदार ने पूर्ण आश्वासन देकर जमा को खुलवाया फिर सभी छात्र तहसील सभागार मैं उप जिला अधिकारी स्वाति  शुक्ला से मिले जाकर जिला अधिकारी ने कहा कि हम आप लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए प्रतिबध्द है अनुरोध है कि शांति बनाए रखें दोषियों पर कार्रवाई हो गई और जल्द से जल्द अध्यापक की नियुक्ति होगी


Post a Comment

0 Comments

डा.अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ(भारत) के द्वारा कानपुर मंडलीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया