कानपुर नगर| सपा नेत्री द्वारा बिल्हौर विधानसभा के नहरों मे पानी न होने को लेकर ज्ञापन व पानी न आने की दशा मे किसानों के साथ भूख हड़ताल की चेतावनी के बाद जल निगम के अधिकरी आये हरकत मे आज रात को विषधन नहर मे छोड़ा गया पानी जिससे किसानों मे खुशी की लहर किसानों ने सपा नेत्री को दिया धन्यवाद और सपा नेत्री ने किसानों को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया वही सपा नेत्री ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी को धन्यवाद दिया।
0 Comments