कानपुर|कल्याणपुर थाना के बरसतीपुर में बड़ी घटना दलित समाज की 13 साल की बेटी को दबंगों ने बुरी तरह पीटा। बेटी अपनी नानी के घर गई हुई थी क्षेत्र के ही दबंगो नें नसे की हालत में बेटी को देख बेटी से जबरन छेड़छाड़ करने लगे जिसका बेटी ने विरोध किया तो बुरी तरह पीटने शुरू कर दिया तभी परिजनों नें देख कर बाहर आए तो देखा कि उनकी नातिन को दबंग लोग मार पीट कर कपड़े फाड़ दिए जब इन लोगो ने विरोध किया तो परिजनों को बुरी तरह मारपीट शुरू कर दी।
0 Comments