(कानपुर नगर) बिल्हौर| विधानसभा की सपा नेत्री रचना सिंह ने नहरों के पानी को लेकर एसडीम मीनू राणा को सौंपा ज्ञापन
सपा नेत्री रचना सिंह ने कहा कि बिल्हौर विधानसभा मे नहरों मे पानी होने की वजह से किसानों की फसल सूख रही है जिसकी कई बार मैने व किसानों के शिकायत के बाद भी समाधान नही हुआ एक दो दिन मे नहरों मे पानी छोड़ा जाए नही तो किसानों की समस्या को लेकर हम किसानों के साथ बिषधन ऐमा पुल पर भूख हड़ताल पर तमाम कार्यकर्ताओं के साथ बैठने को मजबूर होगी साथ में पंकज सिंह कुलदीप सिंह दानिश धर्मवीर यादव अंशुमान यादव विशाल वाल्मीकि आदि साथी मौजूद रहे
0 Comments