(रिपोर्ट - मोहित कुमार)
मितौली खीरी पुलिस उपाधीक्षक मितौली सीताशु कुमार व थानाध्यक्ष मितौली अनिल कुमार सैनी उप निरीक्षक जे पी यादव, रामवीर सिंह अपने हमराही साथियों के साथ किसानों के दिल्ली आंदोलन चलो को लेकर पुलिस ने रात से थाना क्षेत्र के सभी मुख्य चौराहों पर मढिया चौकी पर केके सिंह, पिपरझला हरिगांव रोड पर सुनील सिंह, कस्ता गोला रोड पर सुरेंद्र सिंह पैदल गस्त करने के बाद क्षेत्राधिकारी मितौली की अध्यक्षता में गांव गांव जाकर सरकार द्वारा किसान बिल के संबंध में जानकारी दी और रात दिन पुलिस के जवानों के साथ सड़कों पर व गांव में जाकर लोगों को दल्ली न जाने की अपील की और कहा आप लोग कोई हिंसात्मक कार्य न करें जिससे किसी व्यक्ति पर ठेस पहुंचे। थानाध्यक्ष मितौली ने बताया कि हमारे थाना क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में सघन चेकिंग की जा रही है पूरे थाना क्षेत्र में सड़कों पर चौकसी बरकरार है अगर कोई शामिल होगा या उसे दिल्ऊ जाने के लिए प्रेरित करेगा उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments