( रिपोर्ट - पंकज कुमार क्राइम ब्यूरो)
मितौली खीरी विकासखंड मितौली के क्षेत्र गांव खमरिया में उच्य प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में यज्ञशाला के पास हनुमान मंदिर की नीव पूजन खमरिया में पंडित सुरेन्द्र तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से शिलापूजन कराया शिलापूजन में प्रधान पति चंद्रशेखर वर्मा ,श्री राम वर्मा, राधे रमण वर्मा बिहारी लाल वर्मा महादेव वर्मा रामशंकर कोटेदार संतोष वर्मा,श्याम बिहारी , विकास वर्मा, आदि ने हनुमान मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन नीव की खुदाई कर मंदिर निर्माण के लिए अधार शिला का पूजन क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया।
0 Comments