Header Ads Widget

Responsive Advertisement

BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

पीआरवी गुड वर्क ऑफ़ द डे, यूपी 112 जनपद खीरी

पीआरवी 2850 द्वारा मानसिक विक्षिप्त युवती को सकुशल घर पहुँचाया गया

जनपद खीरी पीआरवी 2850, थाना कोतवाली सदर को दिनांक 14.01.2021 को एक इवेंट प्राप्त हुआ जिसमें  कॉलर  रामकेश शुक्ला द्वारा बताया गया कि मां गंगे हॉस्पिटल,  बहराइच रोड के पास एक युवती  जिसका दिमागी हालत ठीक नहीं हॉस्पिटल पनगी के बाहर रखे गमलों को तोड़ रही हैा 

 उक्त सूचना पर पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंच कर युवती  से पूछताछ किया किंतु थोड़ी मानसिक रूप से विक्षिप्त होने के कारण अपना पता नहीं बता पा रही थी|  युवती  के पास एक झोला मिला जिस पर गांव अमेठी सिकंदराबाद अंकित था|  पीआरवीकर्मियों ने  उस पते का सहारा लिया जिससे युवती  का नाम कोमल पुत्री रविंद्र कुमार निवासी अमेठी सिकंदराबाद थाना नीमगांव ज्ञात हुआ| जिसके उपरांत  पीआरवी  द्वारा युवती  के परिजनों को बुलाकर कोतवाली सदर ले जाकर लड़की को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया|  पीआरवीकर्मियों द्वारा किए गए इस कार्य की कॉलर, युवती के परिवारजनों व  स्थानीय जनता द्वारा सराहना की गयी 


Post a Comment

0 Comments

डा.अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ(भारत) के द्वारा कानपुर मंडलीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया