मितौली खीरी पौराणिक मंदिर ठाकुर जी के स्थान पर मंदिर के पुजारी के दिशा निर्देशन में भक्त मुनेश सिंह कुसुमी के द्वारा मंदिर प्रांगण में खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया जिसमें गांव और क्षेत्र के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
कुसुमी ग्राम में पौराणिक जाहरवीर गोगां ठाकुर जीमहराज मंदिर प्रांगण में पुजारी शिव दर्शन सिंह के दिशा निर्देशन में कुसुमी गांव निवासी समाजसेवी मुनेश सिंह व ग्रामीणों के सहयोग से खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र व ग्राम के लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर मकर पर्व पर अपने जीवन को सफल बनाया जैसा कि विदित हो कि इस पौराणिक मंदिर दरबार में जो अपनी मनोकामना लेकर आता है ठाकुर जी सबका भला करते हैं इस अवसर पर मंगा लाल , सुरेश सिंह , केदार सिंह, आदेश सिंह इंद्रपाल सिंह, हरिनाम सिंह, भानु प्रताप सिंह पाल्हापुर, राजाराम यादव क्षीताताली ,ओमप्रकाश विश्वकर्मा, धनपाल, सुजीत सिंह, वीरेंद्र सिंह, पंकज भार्गव बेरिहा, मलखान भार्गव, मनी लाल यादव, लल्लूराम डाकिया , नरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह ,पप्पू मिश्र बघउवा, मुकेश सिंह सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने ठाकुर जी स्थान परप्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागीदार बने ।
0 Comments