(रिपोर्ट- मुकेश द्विवेद)
अमौली फतेहपुर जनपद के अमौली विकासखंड के बस्फरा गांव के मजरे बचनीपुर व खजुरिया के परिवारों में समाजसेवी ने एक हजार परिवारों को कंबल वितरण कर ठंड दी राहत बताते चलें कि बस्फरा गांव निवासी राकेश यादव समाज सेवा के चलते बीते कई वर्ष से अपने किए गए कार्यों के चलते समाज के शोषित वंचित पीड़ित लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के साथ उनकी मदद करने के लिए जाने जाते हैं। जहां सोमवार को समाज सेवा के तहत नेतृत्व करते हुए गरीब परिवारों को चिन्हित कर एक हजार कंबल वितरण का आयोजन किया गया। लोगों की मनोदशा व सामाजिक छवि को देखते हुए समाजसेवी ने लोगों के घरों तक स्वयं पहुंचकर कंबल बांटा गर्म कंबल पाकर लोगों के खिले चेहरे सभी ने मिलकर समाजसेवी के स्वस्थ्य जीवन दीर्घायु के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की इस मौके पर समाजसेवी ने लोगों से वार्तालाप के दौरान बताया नहीं समाज सेवा मानवता का प्रथम पहलू है। जिससे सकारात्मक ऊर्जा का बोध होता है। प्रत्येक व्यक्ति को समाज के शोषित वंचित पिछडे हर वर्ग के लोगों की आवश्यकतानुसार मदद करनी चाहिए। वितरण कार्य में मदद के रूप में प्रमुख रूप से साकेत यादव, अखिलेश, मिलन निषाद, गोलू शुक्ला, शुभम, मोनू, दीनदयाल, हिमांशु पाल,नरेश कुशवाहा, विशाल कुशवाहा, अंकित शुक्ला रहे मौजूद।
0 Comments