Header Ads Widget

Responsive Advertisement

BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

मितौली में कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू ने मां किशोरी देवी मेमोरियल हॉस्पिटल का फीता काटकर किया शुभारंभ



( रिपोर्ट -गिरजा शंकर)


मितौली खीरी तहसील परिसर मितौली के सामने स्थित कमल क्लीनिक में मां किशोरी देवी मेमोरियल हॉस्पिटल का शुभारंभ मुख्य अतिथि कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू व जिला महामंत्री भाजपा मनोज वर्मा ब्लाक प्रमुख मितौली राजीव वर्मा की मौजूदगी में फीता काट कर जनता को समर्पित किया
  मितौली कस्बे में तहसील हो जाने से अच्छे चिकित्सालय की आवश्यकता थी जिसको कमल क्लीनिक के संयोजक डॉ राम राखन पाल ने अपने ही क्लीनिक में मां किशोरी देवी हॉस्पिटल का  कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू ने फीता काटकर शुभारंभ किया कस्ता विधायक सौरभ सिंह ने कहा आज बड़े गौरव की बात है कि ग्रामीण अंचल में 24 घंटे  अच्छी सेवा देने वाले एक क्लीनिक की आवश्यकता थी उसको डा0 राम राखन पाल ने जनता के सपने को पूरा कर दिखाया है जिला मंत्री मनोज वर्मा ने डॉक्टर राम रामराखन पाल के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस चिकित्सालय की मितौली में बहुत पहले आवस्यकता थी  डॉक्टर साहब को इस अच्छे कार्य के लिए धन्यवाद देता हूं। डॉ राम राखन पाल ने बताया कि मां किशोरी देवी मेमोरियल हॉस्पिटल में नॉर्मल डिलीवरी, के अलावा सिजीरियन डिलेवरी,आर्थो पैतिक सर्जरी, जनरल सर्जरी सहित समस्त सुविधाएं दी जाएंगी और 24 घंटे जनता की सेवा में यह चिकित्सालय खुला रहेगा जिसमें डा0 राम लखन पाल के अलावा डॉक्टर एम ए खान ,डॉ उमा मौर्या स्त्री रोग विशेषज्ञ, एस कुमार ऑर्थो सर्जन व अच्छे डॉक्टरो द्वारा चिकित्सा सम्बन्धी सेवाएं प्रदान की जाएगी ।गरीब व्यक्तियों के लिए विशेष सुविधा दी जाएगी इस अवसर पर राजा लोने सिंह इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य रामकृष्ण पाल , समाजसेवी धर्मेंद्र दीक्षित, पत्रकार अखिलेश मिश्र , भाजपा मीडिया प्रभारी सुरेश शुक्ल ,अध्यापक रामस्वरूप पाल, ग्राम प्रधान श्याम सुंदर भार्गव,मुन्ना लाल सोनी, उमाशंकर शुक्ल कस्ता अमित गुप्त, सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक व ग्रामीण मौजूद रहे।




Post a Comment

0 Comments

डा.अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ(भारत) के द्वारा कानपुर मंडलीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया