(रिपोर्ट - मुकेश द्विवेदी)
चौडगरा फतेहपुर जनपद के मलवाँ विकासखंड के रावतपुर गौशाला व शिवराजपुर नंदी गौशाला में शासन के निर्देश पर ठंड से बचाव के लिए गौशाला पहुंचे नोडल अफसर अधिकारियों ने रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों के माध्यम से शासन को भेजी। मंगलवार को डीपीआरओ अजय आनंद सरोज ने गोवंशओं की संख्या व उनके पेयजल की समुचित व्यवस्था, चारे की व्यवस्था के साथ गोवंश को ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश पंचायत सचिव राघवेंद्र सिंह को दी। ठंड से बचाव की व्यवस्था को रखते हुए। सचिव से संबंधित जानकारी दी जहां पंचायत सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि डेढ़ सौ गोवंशों के रहनें की व्यवस्था भूसा भरने वाले टीन सेड में की गई है। जो खाली है। व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए तिरपाल के सहारे चारों ओर से बंद गोवंशों को ठंड से राहत दी जाएगी। वही पशु चिकित्सा अधिकारी गोपालगंज स्नेह लता गुप्ता नें गोवंशों का किया स्वास्थ्य परीक्षण स्वास्थ्य हालत के बारे में संपूर्ण जानकारी से नोडल अधिकारी अजय आनंद को कराया अवगत। इस मौके पर ग्राम प्रधान राजकुमार सिंह एडिओ पंचायत मलवाँ दिनेश चंद्र पाठक , राजकुमार ग्राम पंचायत अधिकारी मलवाँ प्रमुख रूप से रहे मौजूद।
*पंचायत राज अधिकारी अजय आनंद सरोज नें बताया कि शासन के निर्देश में गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया गया। शीत ऋतु के देखते हुए ठंड से बचाव के लिए व्यवस्था व रखरखाव की निर्देश पंचायत सचिव को दिए गए हैं।*
0 Comments