Header Ads Widget

Responsive Advertisement

BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

किसान आंदोलन ने किसानों के प्रदर्शन को समर्थन देने के लिए किसानों से की अपील

 


(रिपोर्ट - मुकेश द्विवेदी)

चौडगरा फतेहपुर जनपद के मलवाँ विकासखंड में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशन में घेरा डालो चौपाल कार्यक्रम में सपा नेता महेंद्र बहादुर उर्फ बच्चा सिंह ने किसान के आंदोलन व दिल्ली में किसान बिल के खिलाफ  चल रहे विरोध प्रदर्शन के समर्थन में मंगलवार को तीन गांवों गोगौली, हसनापुर, पचखरा में घेरा डालो चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से समाजवादी पार्टी के नीतियों और रीतियों के बारे में लोगों को दी जानकारी जहाँ लोगों को सम्बोधित करते हुए सपा नेता नें बताया कि इन एमएसपी के नीचे दर पर किसानों के अनाज की खरीद पर रोक लगनी चाहिए। कहीं मिंनिमम दर के नीचे अनाज खरीद होने पर कड़ी कार्रवाई का प्रावधान हो। इस पर कानून बनना चाहिए। सपा सरकार के द्वारा चालू की गई प्रमुख योजनाएं जैसे 112 ,108 का स्वरूप बदल कर सरकार ने अपना लोगों लगा रखा है। विकास के नाम पर सरकार किसानों  को ठग रही है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व ब्लाक प्रमुख मलवाँ पिंटू सिंह चौहान अनुरुद्ध यादव, रामबाबू यादव, रितेश सिंह गौतम, दानिश खान, आमीन खान,विजयकांत यादव, लोहा सिंह यादव प्रमुख रूप से रहे मौजूद।


Post a Comment

0 Comments

डा.अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ(भारत) के द्वारा कानपुर मंडलीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया