(रिपोर्ट -गिरजाशंकर)
मितौली खीरी।। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत कार्यरत शिक्षको के संकुल स्तरीय मासिक बैठक का आयोजन कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय कल्लुआमोती में ए आर पी अनुपम अवस्थी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार के निर्देश में आयोजित किया गया
बैठक का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलित व मां की वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मीना कुमारी ने मिशन प्रेरणा पर विस्तृत चर्चा करते हुए प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि अनुपम अवस्थी ने बताया कि शासन इस समय मिशन प्रेरणा कार्यक्रम के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में काफी संसाधन उपलब्ध करा रही है। सरकार का लक्ष्य है कि मार्च 2022 तक उत्तर प्रदेश को प्रेरक प्रदेश बनाया जाय। इस हेतु एसआरजी, डायट मेंटर, एआरपी, संकुल शिक्षको के माध्यम से विद्यालयों के कायाकल्प हेतु सहयोग कर रहे हैं। मीटिंग में संकुल शिक्षक डॉ राघवेंद्र, संजय सिंह, सुधेश पाण्डेय, शिवानन्द, अतुलेश चौहान, राजेश गुप्त, अलका, राजेन्द्र प्रसाद, अनिल यादव, अम्बरीष कुमार, वरुण श्रीवास्तव, महेंद्र कुमार, अरविंद कुमार, प्रिया आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
0 Comments