Header Ads Widget

Responsive Advertisement

BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

मारपीट के पाँच आरोपी गिरफ्तार जाँच में जुटी पुलिस



 (रिपोर्ट -मुकेश द्विवेदी)

चौडगरा फतेहपुर जनपद के मलवाँ थाना क्षेत्र के जखनी पुल के समीप बीती रात दो पक्षों में मारपीट हो गई। जहां प्रथम पक्ष की ओर से  वादी युवक अभिषेक  नें  सूचना देते हुए पीआरवी को बताया कि बाइक सवार अज्ञात लोगों द्वारा घात लगाकर मारपीट व मोबाइल छीन ले गए जानकारी मिलते ही हरकत में आई मलवाँ पुलिस ने टीम लगाकर समूचे प्रकरण के खुलासे में जुट गई। जहाँ जाँच के दौरान प्रथम दृष्टया मामला आशनाई के चलते युवक के साथ मारपीट प्रकाश में आया टीम बनाकर खुलासे में लगी पुलिस को तब  सफलता  मिली जब मारपीट की घटना पर छानबीन के दौरान प्रयुक्त मोटर साइकिल की निशानदेही पर  पाँच आरोपियों को पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया वहीं दूर पडा मोबाइल मिल गया जहां पूछताछ के दौरान मारपीट के आरोपियों ने स्वीकार करते हुए बताया अपने साथी दोस्त की बहन से अभिषेक का प्रेम प्रसंग चल रहा था।जिसके चलते गुस्से में सभी लोगों ने मिलकर सबक सिखानें की ठानी थी जिससे युवक युवती का पीछा छोड़ दे। क्यों कि युवती की शादी तय हो गई है।


इस बाबत मलवाँ  थानाध्यक्ष शेर सिंह राजपूत ने बताया कि सूचना के आधार पर जांच पड़ताल करते हुए  मारपीट की तहरीर मिलने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर  वैधानिक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

डा.अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ(भारत) के द्वारा कानपुर मंडलीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया