(रिपोर्ट- अजय सिंह )
लखीमपुर खीरी मे आज दिनांक 16/10/ 2020 को अग्रणी बैंक कार्यालय लखीमपुर खीरी द्वारा जिला स्तरीय सलाहकार समीक्षा समिति की बैठक की जिलाअधिकारी सभागार कक्ष मे डीएम साहब की अध्यक्षता में मीटिंग शुरू की गई निम्न बातों पर चर्चा की गई व योजनाओं के प्रति जैसे समूहो को पैसा वितरित करना खाता खोलना किसान क्रेडिट कार्ड व छोटे लघु उद्योगों को निम्न रोजगार के लिए जैसे मत्स्य पालन बकरी पालन पशु डेयरी निम्न प्रकार की उद्योगों के बारे में बैंकों से आगरह किया कि जो करोना काल में लंबे समय से फाइलें रुकी हुई थी उनको तत्काल शुरू किया जाए ताकि लोगों को और आसानी से अपना रोजगार के जरिए पैसा कमा सकें और और अपना जीवन यापन कर सकें व निम्न बातों पर चर्चा की गई
0 Comments