Header Ads Widget

Responsive Advertisement

BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

अमित त्यागी को जयपुर में मिला अटल कला रत्न सम्मान 2020


 (रिपोर्ट मुकेश कुमार क्राइम ब्यूरो )

 जनपद शाहजहांपुर में सामाजिक सरोकारों से जुड़ी जयपुर की संस्था आरमन फाउंडेशन ने जनपद शाहजहांपुर के निवासी अमित त्यागी को 'अटल कला रत्न सम्मान 2020' के लिए चयनित किया है। राज्यसभा सांसद आर के वर्मा के पुत्र एवं संस्था के फाउंडर चेयरमैन उमेश कुमार वर्मा के अनुसार मुम्बई से संगीतकार सरोज सुमन, शाहजहाँपुर से गीतकार एवं स्तम्भकार अमित त्यागी एवं लखनऊ से समाजसेवी आशीष तिवारी को इस बार चुना गया है। 2020 के कोरोना काल मे सक्रिय रहने वाले कलाकारों एवं समाजसेवियों की गतिविधियां इस सम्मान का आधार रहीं। गौरतलब है कि श्री त्यागी इसके पहले सीतापुर महोत्सव में अटल सम्मान 2018, शाहजहाँपुर महोत्सव में अटल रत्न सम्मान 2019 पा चुके हैं। साहित्य के क्षेत्र में आपको पहले भी दर्ज़नो पुरुस्कार एवं सम्मान प्राप्त हो चुके हैं।

Post a Comment

0 Comments

डा.अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ(भारत) के द्वारा कानपुर मंडलीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया