Header Ads Widget

Responsive Advertisement

BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

ठगी के दो आरोपियों को मलवाँ पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल


(रिपोर्ट - मुकेश द्विवेदी)

चौडगरा फतेहपुर जनपद में पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देशन में चलाए जा रहे विवेचना निस्तारण व गिरफ्तारी अभियान के तहत धोखेबाजी व व ठगी के आरोपियों को रुपए हड़पने के आरोप में पवन पुत्र रामराज निवासी कालिकन पुरवा मजरे कोराई थाना मलवाँ, पुत्तन लाल गौतम पुत्र रघुराज गौतम निवासी पलनहा थाना हुसैनगंज को को मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक उमाकांत कांस्टेबल संजय कुमार ने नउवाबाग तिराहा के समीप से गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार बताते चलें कि आरोपियों ने स्वराज इंफ्रालैंण्ड डेवलपर्स लि० नामक कम्पनी में 5 वर्ष में दोगुना पैसे करने के नाम पर वादिनी चंद्र कली पत्नी स्वर्गीय देशराज निवासिनी कोराई से ₹80000 लिए थे 5 वर्ष में दोगुना करने के नाम पर ठगी व धोखा करके रुपए हड़पने के संबंध में दी गई तहरीर के आधार पर मलवा पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 196/2020 धारा 419/420 भा०द०वि० से संबंधित वांछित चल रहे थे जिन्हें गिरफ्तार कर भेजा जेल।


 

Post a Comment

0 Comments

डा.अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ(भारत) के द्वारा कानपुर मंडलीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया