Header Ads Widget

Responsive Advertisement

BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

विधायक रोमी साहनी ने गरीबों को आर्थिक मदद दी



 (रिपोर्ट -पंकज कुमार यूपी हेड)


पलिया विधायक रोमी साहनी के गरीबो की मदद के लिए फिर बढ़े हाथ आगे, दिए नब्बे हजार 90000*                      पलिया के मोहल्ला रंगरेजान के सुनील कुमार पुत्र श्रीराम को पत्नी पिंकी देवी के इलाज कराने के लिए विधायक रोमी साहनी ने *10000 दस हजार रुपये* की आर्थिक सहायता दी, ग्राम मझगई की सलमा बानो पत्नी मैराज आलम को इलाज कराने के लिए दिए *आठ हजार 8000 रुपये*, सावित्री देवी पत्नी स्व0 श्रीकेशन मो0 रंगरेजान को इलाज के लिए दिये *5000 पाँच हजार रुपये*, सुनील गुप्ता पुत्र श्रीकेशन पलिया को दिये *5000 पांच हजार रुपये*,अनिल कुमार पुत्र श्रीराम रंगरेजान पलिया को दी *5000 पांच हजार रुपये* की आर्थिक सहायता व ब्लॉक बांकेगंज की ग्रामसभा ग्रंट न0 11 के ग्राम तिलकपुर में अतुल कुमार पुत्र इंद्रपाल के ऊपर ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गई थी मृतक अतुल कुमार की पत्नी अनीता देवी ने विधायक रोमी साहनी के आवास गोला पहुंच कर अपना दुख बताया तो विधायक ने मृतक के परिवार को मुआवजा दिलाने के लिए  अधिकारियों से बात की, व मृतक की पत्नी अनिता देवी को *5000 पांच हजार रुपये* की नगद सहायता दी, पलिया क्षेत्र के ग्राम निहालीपुरवा की नन्ही देवी पत्नी धनीराम की लड़की की शादी के लिए 3000 तीन हजार रुपये की मदद दी व मो0 किसान पलिया की गीता देवी पत्नी राजकुमार की लड़की रोशनी देवी की शादी के लिए विधायक रोमी साहनी ने 4000 चार हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी, कुलवंत कौर को दो हजार 2000 रुपये की आर्थिक सहायता दी, बांकेगंज क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुर ग्रंट न0 11 कि पोली देवी पुत्री रामसिंह को फीस के लिए दिए 2000 दो हजार रुपये, ग्राम कैमा ग्रामसभा रोशननगर के विपिन वर्मा पुत्र मदन लाल वर्मा को इलाज के लिए दिये 2000 दो हजार रुपये, सोमवती पत्नी सोवरन लाल ग्राम भगतपुर को दी आर्थिक सहायता, व साहबदीन ग्राम इटैय्या को लड़की की शादी के लिए दी आर्थिक सहायता, ग्राम बोझिया संसारपुर की मीना देवी पत्नी स्व0 बाबूराम की लड़की कु शादी के लिए दिए दो हजार 2000 रुपये, ग्राम अम्बरपुर ग्रामसभा डॉटपुर की कविता देवी पत्नी कुनई की लड़की के शादी लिए दी आर्थिक सहायता, स्नेहा पत्नी अमनदीप ग्राम अम्बेडकरनगर ग्रंट न0 10 को इलाज कराने के लिए दी आर्थिक मदद,रामकृपाल पुत्र उमराव ग्राम छत्तीपुर को पत्नी के इलाज कराने के लिए दी आर्थिक मदद,गुड़िया पत्नी नरेश ग्राम छेदियापुरव को इलाज कराने के लिए दी आर्थिक सहायता, चंदनचौकी में छात्रों के चल रहे कार्यक्रम में विधायक रोमी साहनी ने दी आर्थिक मदद,सुमनबाबा छेदिया पूरव को दी मदद, कन्हैया छेदिया पूरव को दी मदद,गोला की तबस्सुम बानो पत्नी रिजवान की बेटी की शादी के लिए दी आर्थिक सहायता व कैलाश को दी मदद,रामरतन ग्राम भीरा को दी आर्थिक मदद,कन्हैया को दी आर्थिक सहायता, ग्राम ढकिया खुर्द के अखिलेश पुत्र त्रिभुवन को दिए रुपये,नन्ही देवी पत्नी संभारी ग्राम पुनर्भु ग्रंट को बेटे के इलाज के लिए दी आर्थिक मदद,मिथलेश देवी,केतुका देवी,गुड्डी देवी,सुदामा, लड़ैती देवी रामबेटी, संदीप, सहवना बानो, इदरीश, मुन्नी बेगम, पूनम देवी,आशा देवी,सुनीता देवी व फ़कीरेलाल, बुद्धा, रामबेटी सहित अन्य गरीब असहाय जरूरतमंदो को दी आर्थिक सहायता

Post a Comment

0 Comments

डा.अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ(भारत) के द्वारा कानपुर मंडलीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया