(रिपोर्ट- मुकेश कुमार क्राइम ब्यूरो चीफ)
शाहजहांपुर के थाना मदनापुर के अंतर्गत ग्राम बरुआ में 100 डायल की गाड़ी के सिपाहियों को एक मूकबधिर लड़का मिला जो वह कुछ बोल भी नहीं पा रहा था। जिसे वह थाना मदनापुर ले आए। थाना मदनापुर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने संपर्क कर बच्चे को उसके परिजनों से मिलाया। बताते चलें थाना खुटार के रहने वाले अवधेश कश्यप पुत्र बलराम निवासी कस्बा व थाना खुटार का रहने वाला था। जिसकी गुमशुदगी थाना खुटार में दिनांक 14/12/ 2020 को गुमशुदा की माता कुसुमा देवी द्वारा दर्ज कराई गई थी। जिसे आज दिनांक 21/12/ 2020 को थाना मदनापुर में गुमशुदा की माता से संपर्क किया तथा उनको थाना मदनापुर बुलाकर कुसुमा देवी पत्नी स्वर्गीय बलराम निवासी बंजरिया कस्बा व थाना खुटार व मामा अमित पुत्र राकेश एवं चेयरमैन के भाई सत्यम शुक्ला को सुपुर्द किया गया। माता बच्चे से मिलकर थाना प्रभारी मनोज कुमार व उनकी पुलिस टीम की मानवता की प्रशंसा की
0 Comments