लखीमपुर खीरी। इस जनपद में भी प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है तमाम सी प्रतिभाएं सामने आ चुकी हैं और बहुत सी सामने आ रही हैं। लखीमपुर भीरा पलिया हाइवे पर दाऊदपुर के पास ग्राम पंचायत पकरिया निवासी पुत्तू लाल पुत्र शिवलाल ने बैटरी से चलने वाली मोटरसाइकिल का निर्माण किया है पुत्तूलाल ने बताया कि मोटरसाइकिल लगभग ₹40000 में बनकर तैयार हुई यह मोटरसाइकिल 4 गियर के सिस्टम पर है तथा 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चल सकती है मजे की बात यह है कि इसमें उन्होंने ऐसा सिस्टम फिट किया है जिससे बैटरी को चार्ज करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी यह अपने आप ही मोटर साइकिल चलने पर चार्ज होती रहेगी। उन्हांेने बताया कि वह सन् 2015 से इसको बनाने में लगे हुए थे परन्तु धन के अभाव के चलते वह धीरे धीरे कर अन्जाम दे पाये हैं। हालांकि पुत्तूलाल बडे़ बड़े इन्जीनियरों की तरह कोई अति उच्च शिक्षा प्राप्त ब्यक्ति नही हैं वह महज आठवीं जमात तक पढे़ है और किसी तरह अपना जीवन गुजारा कर रहे हैं। परन्तु उनका यह आविष्कार यदि मार्केट में आता है तो शायद मोटर साइकिल पर खर्च होने वाले ईंधन की करोंडो लीटर रोज की बचत होगी साथ ही प्रदूषण भी नहीं होगा।
0 Comments